नई दिल्ली ;
सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर कवि कुमार आजाद के आकस्मिक निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया है. इस सुपरहिट टीवी शो के दर्शक काफी इस खबर के बाद से ही काफी सदमे में हैं. दरअसल इस शो में डॉ. हंस राज हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद का निधन सोमवार को कार्डियाक अरेस्ट के चलते हुआ. वह पिछले 8 सालों से इस शो का हिस्सा हैं. ऐसे में डॉ. हाथी के किरदार से खुद को बेहद जुड़ा महसूस करने वाले पुराने टप्पू यानी एक्टर भव्य गांधी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है.
इस सीरियल में सालों तक टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी ने स्पॉटबॉयई को बताया कि जब उन्होंने पहली बार इस खबर को सुना तो उनके लिए इसपर विश्वास करना मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘मैं एक मीटिंग में था जब मेरी मां ने मुझे इस खबर के बारे में बताया. कुछ पल के लिए मैं भरोसा ही नहीं कर पाया कि यह सचमुच हो गया है. मेरी जिंदगी में मैं उनसे ज्यादा खुशमिजाज शख्स से कभी नहीं मिला. मैं उन्हें शायद कभी निराश या दुखी नहीं देखा. वह हमेशा हंसते रहते थे और दूसरों को भी हंसाते रहते थे.’
भव्य ने कहा, ‘हालांकि मैंने यह शो अब छोड़ दिया है, लेकिन वह एक ऐसे शख्स थे जिन्हें मैं हमेशा याद करता था. उन्हें खाना काफी पसंद था और हम साथ में काफी कुछ खाया करते थे. हर दिन अपना खाना खाने के बाद मैं अक्सर उनकी वैनिटी वैन में जाकर उनसे चॉकलेट मांगता था. उनके पास अक्सर काफी सारी चॉकलेट हुआ करती थीं.’